Latest news from around the World. Welcome

Netherlands vs Pakistan: पाकिस्तान ने जीता पहला T20 World Cup मैच 2022

Netherlands vs Pakistan: पाकिस्तान ने जीता पहला T20 World Cup मैच 2022 T20 World Cup में पाकिस्तान की यह पहली फते है।

Netherlands vs Pakistan: पाकिस्तान ने जीता पहला T20 World Cup मैच

Pakistan ने Netherlands को शिकस्त दे दी है। T20 World Cup में पाकिस्तान की यह पहली फते  है। आपको बताया की T20 World Cup में पाकिस्तान ने अपना जो है ये तीसरा मैच जीत लिया है। न्यूजीलैंड की जानिब से 92 रन का टारगेट दिया गया था जो कि पाकिस्तान ने तीन विकेटों के नुकसान पर हासिल कर लिया है। पाकिस्तान ने नीदरलैंड को शिकस्त देती है।ईसा मैच पाकिस्तान जीत चुका है। 

पाकिस्तान अपना तीसरा T20 World Cup मैच जीत चुका है

बात करें बाबर आजम की तो उन्होंने चार और फखर जमान 20 रन बनाकर आउट हुए थे जबकि मोहम्मद रिजवान के 49 रन बनाकर बल्लेबाज रहे हैं तो पाकिस्तान T20 World Cup का तीसरा मैच नीदरलैंड से जीत चुका है। 

नीदरलैंड से पाकिस्तान को 92 रन का टारगेट दिया था जो कि पाकिस्तान ने।तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है। मोहम्मद इरफान 49 रन बनाकर नुमायां बल्लेबाज रहे है। T20 World Cup पाकिस्तान की पहली फते बिलासपुर पाकिस्तान में पहली फते खासतौर कर ली है और इस वर्ष नीदरलैंड के जाने से जो है वो 92 रन का टारगेट दिया गया था जो कि पाकिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है।

पहले बात करे बाबर आजम जी तो उन्होंने चार और फखर जमान 20 रन बनाकर आउट हुए थे। मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाकर नुमायां बल्लेबाज रहे हैं। पाकिस्तानी नीदरलैंड्स को छह विकेटों से है तो पाकिस्तान अपना तीसरा मैच T20 World Cup का जीत चुका है नीदरलैंड से।

Rate this article

Post a Comment

* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.