Latest news from around the World. Welcome

South Korea Seoul Halloween Festival में 151 लोगों की मौत

South Korea Seoul Halloween Festival में 151 लोगों की मौत, खबर सामने आने के बाद वहाँ के राष्ट्रपति मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए.
South Korea Seoul Halloween Festival में 151 लोगों की मौत


South Korea Seol Halloween Festival में 151 लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए. मृतकों में 19 विदेशी भी शामिल हैं. ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन और नॉर्वे के नागरिक साउथ कोरिया में Halloween फेस्टिवल में शामिल हुए थे, जिनकी मौत हो गई ।

Halloween फेस्टिवल में 1,00,000 लोगों की भीड़

साउथ कोरिया में जहाँ पर Seoul Halloween Festival चल रहा था, करीब 1,00,000 लोगों की भीड़ यहाँ पर पहुँच जाती है। जब भगदड़ मची, लोगों की मौत हुई वहाँ पर टीम पहुंची और उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू करने का काम शुरू किया गया।

Halloween Festival के लिए लोग तैयार होकर पहुंचे हैं लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था की ये भीड़ 1,00,000 लोगों तक हो जाएगी। एक सक्रिय गली थी, लेकिन कार्यक्रम बहुत बड़ा।भीड़ बहुत ज्यादा और उस गली मैं अचानक से भगदड़ अचानक से अफरा तफरी की स्थिति होती है। हालात इतने खराब हो जाते हैं कि कई लोगों की मौत तो हार्ट अटैक से हो जाती। 

80 से ज्यादा लोग घायल हैं, 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी यह है कि क्योंकि एक संकरी सी गली में।बहुत ज्यादा लोग पहुँच गए।और उसके बाद जो अफरा तफरी की स्थिति हुई तो लोगों के पास निकलने के लिए कोई जगह नहीं बची। भगदड़ मच गई और इसी अफरा तफरी में लोगों की जान चली।

Rate this article

Post a Comment

* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.