Halloween फेस्टिवल में 1,00,000 लोगों की भीड़
साउथ कोरिया में जहाँ पर Seoul Halloween Festival चल रहा था, करीब 1,00,000 लोगों की भीड़ यहाँ पर पहुँच जाती है। जब भगदड़ मची, लोगों की मौत हुई वहाँ पर टीम पहुंची और उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू करने का काम शुरू किया गया।
Halloween Festival के लिए लोग तैयार होकर पहुंचे हैं लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था की ये भीड़ 1,00,000 लोगों तक हो जाएगी। एक सक्रिय गली थी, लेकिन कार्यक्रम बहुत बड़ा।भीड़ बहुत ज्यादा और उस गली मैं अचानक से भगदड़ अचानक से अफरा तफरी की स्थिति होती है। हालात इतने खराब हो जाते हैं कि कई लोगों की मौत तो हार्ट अटैक से हो जाती।
80 से ज्यादा लोग घायल हैं, 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रपति ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी यह है कि क्योंकि एक संकरी सी गली में।बहुत ज्यादा लोग पहुँच गए।और उसके बाद जो अफरा तफरी की स्थिति हुई तो लोगों के पास निकलने के लिए कोई जगह नहीं बची। भगदड़ मच गई और इसी अफरा तफरी में लोगों की जान चली।